About Pre-Monsoon Rainfall/ThunderStorm/Mango Rainfall
आपने पिछले 2-3 दिनों में बादलों का गरजना, बिजली चमकना और हल्की-मध्यम बारिश होते हुए देखा है यह उस वक़्त हो रहा है जबकि मानसून भी नहीं आया है जोकि जून में आता है तो आख़िर यह क्या है जो अप्रैल लास्ट और मई फर्स्ट वीक में चमक के साथ बारिश-नुमा हो रहा है ?
आइये जानते हैं इस मानसूनी प्रक्रिया के बारे में -
आपने पिछले 2-3 दिनों में बादलों का गरजना, बिजली चमकना और हल्की-मध्यम बारिश होते हुए देखा है यह उस वक़्त हो रहा है जबकि मानसून भी नहीं आया है जोकि जून में आता है तो आख़िर यह क्या है जो अप्रैल लास्ट और मई फर्स्ट वीक में चमक के साथ बारिश-नुमा हो रहा है ?
आइये जानते हैं इस मानसूनी प्रक्रिया के बारे में -
- इसे 'मैंगो वर्षा' या 'मैंगो शावर' या 'मैंगो बारिश' या ' Pre-Monsoon Rainfall' के नाम से जाना जाता है
- यह बारिश कर्नाटक, केरल, गोवा और कोंकण तट के में मानसून के पूर्व की बारिश है इसे 'April Rain' या 'Summer Showers' के नाम से भी जाना जाता है
- मैंगो बारिश के होने का कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बादलों की गर्जन है जिसे 'Thunder Storm' के नाम से भी जानते हैं
- यह बारिश आम के पकने में सहायक होती है इसलिए इसे 'मैंगो रेन' कहते हैं और यह आम को पेड़ों से गिरने से भी रोकती है
- यह भारत सहित दक्षिण व दक्षिण-पूर्व एशिया में उल्लेखनीय वर्षा है
EmoticonEmoticon