Translate

UP Police Computer Operator 2016 Special :: Important Facts About Computer Science-II

• चार्ल्स बाबेज: कंप्यूटर के जनक एवं पिता
• टिम बर्नर्स-ली: वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के आविष्कारक
• एडा लॉरेंस: दुनिया की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर।
• एडम ओसबोर्न: पोर्टेबल कंप्यूटर के आविष्कारक।

• अलेक्जेंडर ग्राहम बेल: टेलीफोन के आविष्कारक
• बॉब बीमर: ASCII के आविष्कारक
• क्रिस्टोफर शॉल्स: टाइपराइटर और पहली QWERTY की बोर्ड के आविष्कारक।
• डेविड हुफ्फमैन: Huffman कोडिंग के आविष्कारक
• डेविड पैकर्ड : हेवलेट - पैकर्ड (HP) कंपनी के सह - संस्थापक ।
 

• डग एंजेलबर्ट : कंप्यूटर माउस के आविष्कारक ।
• एडगर कॉड: कंप्यूटर वैज्ञानिक और डेटाबेस प्रबंधन के लिए रिलेशनल मॉडल के आविष्कारक।
• गैरी स्टार्कवेदर : लेजर प्रिंटर के आविष्कारक ।
• जेम्स रसेल: डिजिटल कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) के आविष्कारक ।
• जॉन एटानासौफ : पहले डिजिटल कंप्यूटर के आविष्कारक ।
• जॉन बेयर्ड : दुनिया के पहले मैकेनिकल टेलीविजन का आविष्कारक
 

• यूसुफ लिखलिदेर: ARPANET एवं इंटरनेट के आविष्कारक
• मार्क ज़ुकेरबर्ग: फेसबुक के सह-संस्थापक
• लैरी पेज: Google कंपनी के सह-संस्थापक
• स्टीव जॉब्स: iPhone निर्माता एप्पल के सह-संस्थापक

. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?— इंटरनेट
. ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?— रे. टॉमलिंसन
 

. इंटरनेट में प्रयुक्त www का पूरा रूप क्या है?—world wide web
. बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?— टिम वर्नर्स-ली
. इंटरनेट पर विश्व का प्रथम उपन्यास का नाम बताएं?— राइडिंग द बुलेट
. देश का प्रथम साइबर अपराध पुलिस स्टेशन कहाँ है?— कटक ( ओडिशा )
. http का पूर्णरूप क्या है?— Hyper Text Transfer protocol
. भारत की पहली ऐसी पार्टी कौन-सी है, जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई।— भारतीय जनता पार्टी
 

. वह भारतीय राज्य जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन
डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई?— सिकिकम
. गूगल, याहू, एमएसएन व रैडिफ क्या है?— इंटरनेट सर्च इंजन
. फ्री ई-मेल सेवा हाटमेल ( Hot mail ) के जन्मदाता कौन हैं?— सबीर भाटिया
. इंटरनेट का जन्मदाता किसे कहा जाता है?— विंटन जी. सर्फ
. किस प्रणाली में इंटरनेट द्वारा व्यापार किया जाता है?— ई-कॉमर्स
. ई-मेल का पूरा रूप क्या है?— Electronic Mail
 


Previous
Next Post »