Translate

Study Material :: Current Affairs

                                                        Current Affairs

1. उस अनुभवी गायक का नाम बाताएं जिसे 13वें वार्षिक ग्लोबल ग्रीन यूएसए प्री -ऑस्कर पार्टी में ग्लोबल ग्रीन हीरो पुरस्कार से सम्मानित नाम है।
स्टीव वंडर
2. किस कंपनी प्रायोगिक रूप से अपनी नई सेवा का प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत एक बटन दबाते ही मोटरसाइकिल की सवारी उपलब्ध हो जायेगी?
Uber
3. उस दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी का नाम बताएं जिसने 50 से अधिक ब्रांडों के साथ अपने ऐड्वर्टाइज़्मन्ट प्लेटफार्म, ब्रांड स्टोरी ऐड की शुरुआत की है l
फ्लिप्कार्ट
4. फीफा द्वारा जारी की गई ताजा विश्व फुटबॉल रैंकिंग में भारत का कौन-सा स्थान?
160 वां
5. जेएनयूएसयू के अध्यक्ष और राजद्रोह के आरोपों से घिरे किस व्यक्ति को उच्च न्यायालय द्वारा की गयी छह महीने की अंतरिम जमानत के बाद उसकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल के अधिकारियों घनिष्ठ समन्वय में काम किया है?
कन्हैया कुमार

6. सरकार ने कश्मीरी पंडितों (केबीपीएस) के पुनर्वास पैकेज के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए कितने
सदस्यों की कमिटी गठित करने का प्रस्ताव रखा है?
10 सदस्यीय समिति
7. एक 75 सीटों वाले सौर ऊर्जा संचालित यात्री नौका को देश में पहली बार किस स्थान पर चलाया गया है ?
अलाप्पुझा जिले में अरूर, केरल
8. न्यूजीलैंड के उस दिग्गज क्रिकेटर का नाम बाताएं जिनका हाल में कैंसर के कारण निधन हो गया है l
मार्टिन क्रो
9. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) की किस कार ने तीन वर्षों में तीन मिलियन यूनिट बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है?
आल्टो
10. विद्युत् मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार वित्त मंत्रालय ने चार राज्यों द्वारा किस योजनाओं के बांड जारी करने की मंजूरी दे दी है?
उज्जवल DISCOM अस्सुरांस योजना (UDAY)
Previous
Next Post »