नमस्कार पाठको
हाजिर हूँ एक और नए विषय साथ
इस कड़ी में आपको बताऊंगा ऐसी technologies के बारे में जो आपको लगता होगा भविष्य में exist करेंगी लेकिन अभी भी है:
Human Genome Mapping :Genes हमारे शरीर के वो सूक्ष्म Building blocks है जो शरीर की रचना से लेकर हमारे व्यव्हार, सोचने के तरीके , बीमारियों और बीमारियों से लड़ने की ताकतों से लेकर सब कुछ decide करते है। हमारे शरीर में लगभग 21000 तरह के Genes होते है Reference और बड़ी बात ये है कि अब HiSeq X की सहायता से आपका पूरा जीन कुंडली मात्र $1000 में बनवाई जा सकती है। next time shadi या अन्य शुभ अवसर पर जन्म कुंडली की बजाये जीन कुंडली बनवाइए वो ज्यादा विश्वसनीय होगी। बस एक छोटी सी दिक्कत है : वैज्ञानिक अभी भी ये पता लगने में जुटे है की कौन सी जीन का काम क्या है। But जैसे ही ये पता लगेगा एक और क्रांति आ जाएगी। क्यों? क्युकी तब आप मनचाहे जीन वाला Baby तैयार करा सकेंगे भाई। जी हा ये Possible है वो भी current टेक्नोलॉजी से की आप सचिन तेंदुलकर अपने घर में भी पा सके।
Source : Source Link
Graphene : ग्रेफाइट का नाम तो सुना ही होगा वही जो पेंसिल में लगा होता है। ग्रेफाइट को घिसते जाइए तब तक जब तक इसकी layer केवल एक Atom की मोटाई के बराबर न रह जाए। बस इसी को graphene कहते है। तो ?? इसमें खास क्या है ? ये दुनिया का सबसे ताकतवर material है जी हा मकड़ी का जाल , titenium , कार्बन नैनो ट्यूब ये सब भूल जाइये इसके आगे। इतना मजबूत होने के साथ ये बेहद लचीला भी है तो आने वाले समय में आपके बनियान बुलेट प्रूफ हो जाए तो ज्यादा चकित मत होइएगा। इतना पतला की एक ग्राम Graphene एक पुरे Footbal Stadium को पूरी तरह से ढक सकती है। बाकि electricity का good conductor वगैरह गुड तो ग्रेफाइट से मिले ही है इसे। हो सकता है अगर सारे टेस्ट सही रहे तो Microchips से silicon replace हो जाए Graphene से। बहर हाल 2017 में graphene से बने Solar Panels market में आ जाएंगे क्युकी ये सोलर पेनल आजकल के उपलब्ध सोलर पैनल से कई गुना ज्यादा Efficient और बेहद हलके है। Read More here
Human Organ Printing : Dont worry मुझे पागल मत समझिए मैं सही कह रहा हु।
3D printers के बारे में तो आपने सुना ही होगा। नहीं सुना तो सुन लीजिए क्योंकि बेहद उम्दा इस technology का use करके तो कुछ देशो में buildings भी बन जा रही है। पिछले साल चीन में Architect ने एक मकान का design बनाया और print कमांड दबा दिया। बस 24 घंटे में 10 मकान तैयार। न यकीन हो तो इस लिंक पर देख लीजिएगा।
वैज्ञानिकों को इतने पर भी चैन कहा आना था। तो उन्होंने नई technology विकसित कर ली अब वो आपका stem Cell आजकल के Printers की cartridge की तरह use करके उससे सम्बंधित व्यक्ति के अंग Print करने लगे है। अभी तक तो Kidney Liver प्रिंट हो चुके है और successfully ट्रांसप्लांट भी हो चुके है। चलिए भाई न यकीन आये तो इस लिंक पर कभी फुर्सत में विस्तार से पढ़ लीजिएगा Source Link
Wireless Charger : जी हा WiFi use करिये और मोबाइल खुद ब खुद charge भी होता रहे तो कितना अच्छा हो। और भैया ये होना शुरू हो गया है। इसके तो प्रोडक्ट भी amazon.com पर available है। ये काम कैसे करता है ये आप कभी फुर्सत में विस्तार से पढ़ लीजिएगा Source Link
Shield From Asteroids : Yes! जैसा की Armageddon मूवी में दिखाया गया है की एक धूमकेतु पृथ्वी की तरफ आता है टकराने के लिए और पृथ्वी वाले खुद को बचा लेते है। NEOSSat ऐसा ही उपग्रह है जो कम से कम 1 महीने पहले ही किसी पिंड के पृथ्वी के टकराने की सटीक भविष्यवाणी करेगा और पूरा इमरजेंसी प्लान पहले से ही सेटअप है पृथ्वी को बचाने का। dinasours मर गए but फ़िलहाल इस मुसीबत से हम खुद को बचाने में समर्थ है। Uncle Sam तो इन आकाशीय पिंडो से Mierals निकालने का प्लान बन रहे है। Yes मनुष्य होने पर गर्व करिये।
आज के लिए इतना ही। शेष भाग अगली बार।
Human Organ Printing : Dont worry मुझे पागल मत समझिए मैं सही कह रहा हु।
3D printers के बारे में तो आपने सुना ही होगा। नहीं सुना तो सुन लीजिए क्योंकि बेहद उम्दा इस technology का use करके तो कुछ देशो में buildings भी बन जा रही है। पिछले साल चीन में Architect ने एक मकान का design बनाया और print कमांड दबा दिया। बस 24 घंटे में 10 मकान तैयार। न यकीन हो तो इस लिंक पर देख लीजिएगा।
वैज्ञानिकों को इतने पर भी चैन कहा आना था। तो उन्होंने नई technology विकसित कर ली अब वो आपका stem Cell आजकल के Printers की cartridge की तरह use करके उससे सम्बंधित व्यक्ति के अंग Print करने लगे है। अभी तक तो Kidney Liver प्रिंट हो चुके है और successfully ट्रांसप्लांट भी हो चुके है। चलिए भाई न यकीन आये तो इस लिंक पर कभी फुर्सत में विस्तार से पढ़ लीजिएगा Source Link
Wireless Charger : जी हा WiFi use करिये और मोबाइल खुद ब खुद charge भी होता रहे तो कितना अच्छा हो। और भैया ये होना शुरू हो गया है। इसके तो प्रोडक्ट भी amazon.com पर available है। ये काम कैसे करता है ये आप कभी फुर्सत में विस्तार से पढ़ लीजिएगा Source Link
Shield From Asteroids : Yes! जैसा की Armageddon मूवी में दिखाया गया है की एक धूमकेतु पृथ्वी की तरफ आता है टकराने के लिए और पृथ्वी वाले खुद को बचा लेते है। NEOSSat ऐसा ही उपग्रह है जो कम से कम 1 महीने पहले ही किसी पिंड के पृथ्वी के टकराने की सटीक भविष्यवाणी करेगा और पूरा इमरजेंसी प्लान पहले से ही सेटअप है पृथ्वी को बचाने का। dinasours मर गए but फ़िलहाल इस मुसीबत से हम खुद को बचाने में समर्थ है। Uncle Sam तो इन आकाशीय पिंडो से Mierals निकालने का प्लान बन रहे है। Yes मनुष्य होने पर गर्व करिये।
आज के लिए इतना ही। शेष भाग अगली बार।
EmoticonEmoticon