Some Important Facts About Computer Science
- विश्व में सबसे पहले बने कम्प्यूर के हार्डडिस्क में सिर्फ 5 MB डाटा स्टोर किया जा सकता था।
- पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था।
- कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1980 में किया गया।
- कम्प्यूटर मॉनिटर के स्क्रीन में दिखाई देने वाले सभी रंग केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) के मेल से बने होते हैं।
- कम्प्यूटर कीबोर्ड का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1968 में किया गया।
- हार्ड डिस्क के बाहर के डाटा के आदान-प्रदान हेतु आज हम CD, DVD और Pen Drive का प्रयोग करते हैं, किन्तु इन डिवाइसों के आविष्कार के पूर्व इस कार्य के लिए फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग किया जाता था।
- संसार का पहला फ्लॉपी डिस्क सन् 1970 में बना जिसकी स्टोरज क्षमता (Store Capacity) सिर्फ 75.79 KB थी।
- अब तक लगभग 17 अरब डिवाइसों में इन्टरनेट प्रयोग किया चुका है।
- इंटरनेट में वेबसाइट्स, ब्लोग, पोर्टल आदि की संख्या इतनी है कि आप प्रत्येक साइट को सिर्फ एक मिनट तक ब्राउज़ करें तो आपको समस्त साइटों को खंगालने के लिए लगभग 31000 वर्ष लगेंगे। और यदि आप सारे वेबपन्ने पढना चाहें तो आपको इसके लिए लगभग 6,00,00,000 दशक लगेंगे।
- कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है ।
- कंप्यूटर भाषा कोबोल का प्रयोग व्यावसायिक कार्यो के लिए किया जाता है ।
- COBOL एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है , जो अंग्रेजी भाषा के समान है ।
- सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम में मशीन लेंग्वेज का प्रयोग हुआ था ।
- PASCAL कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक भाषा है ।
- कंप्यूटर में FORTRAN भाषा का प्रयोग विज्ञानं क्षेत्र में किया जाता है ।
- बेसिक भाषा को कंप्यूटर में नींव का पत्थर कहा जाता है ।
- जावा भाषा का आविष्कार इन्फोसिस्टम नामक कंपनी ने किया था ।
- C++ एक मोड्यूलर प्रोग्रामिंग भाषा है।
- कोई भी आइकोन फाइल, प्रोग्राम, फोल्डर आदि को दर्शाता है ।
- किसी भी विंडो में दो स्क्रोल बार होते है ।
- विंडोस ओपेरटिंग सिस्टम में डाटा को स्टोर करने के लिए सबसे छोटी इकाई फाइल होती है ।
- रिसाइकल बिन में डिलीट की हुई फाइल सेव होती है ।
- इनपुट, आऊटपुट और प्रोसेसिंग डिवईसेस एक समूह में कंप्यूटर सिस्टम कहलाता है।
EmoticonEmoticon