Translate

Some Important Questions From General Science

                 Some Important Questions From General Science

● मधुमक्खियों का प्रजनन एवं प्रबंधन कहलाता है ? उत्तर : एपीकल्चर
● कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्सयम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है उत्तर : सीमेंट
● क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर : फ्रेआॅन
● एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है
उत्तर : एक्वा रेजिया
● सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है उत्तर : कृन्तक
 

● कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है उत्तर : नारंगी और बैंगनी
● RNA का अभिप्राय है उत्तर : Ribo Nucleic Acid
● लोलक का संचलन क्या कहलाता है उत्तर : दोलन गति
● किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते है उत्तर : स्टेथोस्कोप
 

● मलेरिया संबंधित है उत्तर : ज्वर से
● रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है उत्तर : इन्सुलिन
● कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर : चूना जल
● पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है ? उत्तर : ऑक्सीजन  

● किसकी परत बनने के कारण चाँदी बदरंग हो जाता है उत्तर : सल्फाइड परत
 

● चेचक होने की वजह है उत्तर : वायरस
● बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट
● आनुवंशिकता की इकाई है उत्तर : जीन
● आनुवंशिकता के नियम की खोज की उत्तर : ग्रेगरी मेंडल
● कोशिका झिल्ली पाई जाती है उत्तर : पादप एवं पशु कोशिका दोनों में
 

● पानी की स्थायी कठोरता दूर की जा सकती है उत्तर : पोटैशियम परमैग्नेट को डालकर
● मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है उत्तर : महाधमनी
● सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है उत्तर : गैनीमीड
● शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है उत्तर : थायरॅायड ग्रंथि
● समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है उत्तर : अनन्त

Previous
Next Post »