Translate

Study Material :: Current Affairs 2016

                                              Current Affairs 2016

1.) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयीT-20मैचों के श्रृंखला मे प्लैयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब किस खिलाडी को दिया गया है l
=> विराट कोहली
.
2.) उस पूर्व क्रिकेटर का नाम बाताएं जिसे आगामी इंडियन प्रीमियर लीग(IPL)में किंग्सXIपंजाब का सलाहकार (mentor) नियुक्त किया गया है l
=> विरेन्दर सहवाग
.
3.) 90 वर्ष पुराने बैंक का नाम बताएं जो अपने ग्राहकों तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद लेगा?
=> लक्ष्मी विलास बैँक
.
4.) 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
=> नरेन्दर मोदी
.
5.) उस कंपनी का नाम बाताएं जिससे सॉफ्टवेर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने उससे सभी प्रकार के कीबोर्ड और एप्लीकेशन खरीदेगी l
=> SwiftKey
.
6.) हाल ही में किसने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक (एसएसबी) के रूप में कार्यभार संभाला है?
=> अर्चना
.
7.) रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने एयरोस्पेस में नवाचार और अनुसंधान के लिए व्हाइटफील्ड में किस शहर में धीरूभाई अंबानी केंद्र की स्थापना की घोषणा की?
=> रामसुंदरम (बैँगलुर)
.
8.) थाईलैंड की वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है
=> Gen. Prayut Chan-o-cha.
.
9.) नासा के उस शक्तिशाली राकेट का नाम बताएं जिसे2018चाँद की कक्षा में स्थापित किया जायेगा तो उसप्रगत विचार (innovative ideas) के परीक्षण के लिए 13 छोटे उपग्रह भी साथ ले जायेगा l
=> द स्पेस लाँच सिस्टम
.
10.) पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर नाम बाताएं, जो पाकिस्तान के सबसे पुराने जीवित टेस्ट क्रिकेटर,जिनका88साल की उम्र में निधन हो गया था ।
=> ईजरार अली
.
11.) हाल ही में कौन सी तेल कंपनी ने लालबहादुर शास्त्री हॉकी टूर्नामेंट जीता है?
=>ONGC
.
12.) विश्व का विशालतम नीलम रत्न हाल ही में कहां पर खोजा गया है?
=> श्री लंका
.
13.) कोस्टा बुक एवार्ड कौन से देश का सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय साहित्यिक पुरस्कार है?
=> ब्रिटेन
.
14.) डिस्कॉम इंश्योरेंस योजना (उदय) में केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य कौन बना?
=> झारखंड
.
15.) अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रांप्री में गोल्ड मेडल जीता है| वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
=> निशानेबाजी
.
16.) केंद्र सरकार ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के प्रस्ताव को कितने प्रतिशत की मंजूरी दी है?
=> 33 प्रतिशत
.
17.) ऐक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) को 2014-15 के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ दि इयर सम्मान से नवाजा गया है। उनका नाम क्या है?
=> शिखा शर्मा
.
18.) इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएश्न ऑफ़ इण्डिया ने किसे अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
=> कुणाल शाह
.
19.) गंगा नदी पर 145 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (हलदिया से फरक्का) पर भारत की पहली नदी सूचना प्रणाली (आरआईएस) का उद्घाटन किसने किया है?
=> नितिन गडकरी
.
20.) किसे इजरायल में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
=> पवन कुमार


Previous
Next Post »