Translate

Current Affairs : Weekly Updates(Dec9 - Dec15)

                                    Current Affairs : Weekly Updates

  1. भारत और UK ने नई दिल्ली में एक संयुक्त पहल, 2016 यूके इन्डिया इयर ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च का शुभारम्भ किया है 
  2. लातविया की पहली महिला प्रधानमन्त्री लैमदोता सत्रोंजुमा ने अपने पद से स्तीफा दे दिया 
  3. टाइम मैगजीन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मोर्केल को वर्ष 2015 का 'पर्सन ऑफ़ दी इयर' चुना है (TIME : THE INTERNATIONAL MAGAZINE OF EVENTS )
  4. चीन ने नए संचार उपग्रह 'चाइनासेट-1सी' का प्रक्षेपण किया और इसे सफलता पूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किया, इस उपग्रह को शिचोंग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया जिसे लॉन्ग मार्च-3 बी राकेट से ले जाया गया इस उपग्रह  के जरिये उच्च गुणवत्ता की वोइस, डाटा और रेडियो एवं टीवी प्रसारण सेवाएँ प्राप्त होंगी 
  5. भारतीय विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर यू. रामायूरती को इंजीनियरिंग श्रेणी में वर्ष 2015 के तीसरे वर्ल्ड अकादमी ऑफ़ साइंसेज(TWAS) पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  6. जनरल मोटर्स(GM) इन्डिया ने काहेर काजेम को कंपनी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है 
  7. दिग्गज अमेरिकी तैराक मायकल फ्लेप्स ने फ़ेडरल वे में किंग काउंटी एक्वेटिक सेण्टर में आयोजित US Winter National Swimming Championship की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया 
  8. वर्ष 2017 तक IPL(Indian Premiere League) में पुणे एवं राजकोट अंतरिम फ्रेंचायजी बन गए, यह टीमें निलंबित की गई CSK और RR के स्थान पर चयनित की गईं हैं, CSK(Chennai Super Kings) और RR(Rajasthan Royals) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2013 के भ्रष्टाचार मामले में लिप्त पाये जाने पर वर्ष 2017 तक निलंबित कर दिया गया था 
  9. भारत 2016 की आखिरी तिमाही में अफ़ग़ानिस्तान पर बहुपक्षीय सम्मलेन, 'हार्ट ऑफ़ एशिया' सम्मलेन की मेजबानी  करेगा, इस वर्ष यह सम्मलेन इस्लामाबाद, पकिस्तान में आयोजित किया गया है 
  10. भारत और जापान के बीच तीव्र गति की रेल, रक्षा उपकरण व प्रोद्योगिकी सुरक्षा, बुनियादी ढांचा तकनिकी शिक्षा आदि क्षेत्र में कई समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं, असैन्य परमाणु ऊर्जा पर भी समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये गए हैं 
  11. भारतीय बल्लेबाज आजिंक्य रहाने ICC की नवीनतम टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं 
See Also :

छत्तीसगढ़ : एक नज़र

हिंदी ऑनलाइन टेस्ट

Previous
Next Post »