Translate

Study Material : टैटू बनवाने वालों में भी एड्स का ख़तरा

                                          टैटू बनवाने वालों में भी एड्स का ख़तरा

नेशनल एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी ने HIV के संक्रमण के कारणों में टैटू को बनवाने को पांचवे नंबर पर शामिल किया है तथा इसकी पुष्टि नॉएडा जिला अस्पताल के HIV परामर्शदाताओं ने की है मतलब ऐसे लोग, जिनके शरीर में टैटू बना होगा उनकी HIV जांच अब अनिवार्य है
                                            HIV संक्रमण के कारणों में अब तक 4 इस प्रकार हैं -   

  1. असुरक्षित यौन सम्बन्ध
  2. संक्रमित सुई का इस्तेमाल
  3. संक्रमित खून (blood) चढाने से 
  4. संक्रमित मां से होने वाले शिशु को संक्रमण का ख़तरा 
चूंकि टैटू बनाने वाले तमाम लोग एक ही सुई को कई लोगों पर इस्तेमाल करते हैं, जिससे HIV संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है अतः अब रक्तदान शिविरों में रक्तदाताओं से यह भी प्रश्न किया जाता है की उनके शरीर पर कहीं टैटू तो नहीं है और अगर टैटू है तो इसकी जानकारी उपयुक्त फॉर्म में भरें.

यह भी पढ़ें :

Study Material : About France

English Online Test

Online Test : संसद(Parliament) भाग-II


Previous
Next Post »