संज्ञा (Noun)
संज्ञा की परिभाषा : "किसी वस्तु, व्यक्ति,स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं"
जैसे - हिमालय, श्याम, घड़ी, चादर, पुस्तक, ठंडक, लज्जा इत्यादि
संज्ञा के भेद : संज्ञा के पाँच भेद हैं -
जैसे - गाय, फल, फूल, नदी, मनुष्य, पहाड़ आदि
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) : इससे किसी एक व्यक्ति या पदार्थ का बोध होता है
जैसे - पटना, श्रीराम, हिमालय, विष्णु, रावण, ब्रह्मपुत्र इत्यादि
3. भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) : इससे किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, धर्म, स्वभाव इत्यादि का पता चलता है
जैसे - सच्चाई, बुढ़ापा, लंबाई, ईमानदारी, मिठास, चौड़ाई, महत्ता इत्यादि
4. समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) : इससे समूह अथवा समुदाय का बोध होता है
जैसे - सेना, वर्ग, गुच्छा, सभा इत्यादि
5. द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun) : इससे किसी द्रव्य या धातु का बोध होता है
जैसे - घी, पानी, चाँदी, पीतल,दूध, सोना इत्यादि
See Also :
उत्तर प्रदेश : राजनीतिक एवं प्रशासनिक ढांचा
Online Test :
सैन्धव सभ्यता और संस्कृति
संज्ञा की परिभाषा : "किसी वस्तु, व्यक्ति,स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं"
जैसे - हिमालय, श्याम, घड़ी, चादर, पुस्तक, ठंडक, लज्जा इत्यादि
संज्ञा के भेद : संज्ञा के पाँच भेद हैं -
- जातिवाचक संज्ञा (Common Noun)
- व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun)
- भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun)
- समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun)
- द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun)
जैसे - गाय, फल, फूल, नदी, मनुष्य, पहाड़ आदि
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) : इससे किसी एक व्यक्ति या पदार्थ का बोध होता है
जैसे - पटना, श्रीराम, हिमालय, विष्णु, रावण, ब्रह्मपुत्र इत्यादि
3. भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) : इससे किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, धर्म, स्वभाव इत्यादि का पता चलता है
जैसे - सच्चाई, बुढ़ापा, लंबाई, ईमानदारी, मिठास, चौड़ाई, महत्ता इत्यादि
4. समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) : इससे समूह अथवा समुदाय का बोध होता है
जैसे - सेना, वर्ग, गुच्छा, सभा इत्यादि
5. द्रव्यवाचक संज्ञा (Material Noun) : इससे किसी द्रव्य या धातु का बोध होता है
जैसे - घी, पानी, चाँदी, पीतल,दूध, सोना इत्यादि
See Also :
उत्तर प्रदेश : राजनीतिक एवं प्रशासनिक ढांचा
Online Test :
सैन्धव सभ्यता और संस्कृति
EmoticonEmoticon